Made with  in India

Buy PremiumDownload Kuku FM
Part 2B in  | undefined undefined मे |  Audio book and podcasts

Part 2B in Hindi

Share Kukufm
874 Listens
AuthorAditya Bajpai
अंधेरी रात में, धमाकों के बीच, अपने ही साथियों की आंख में धूल झोंक कर गंथर भाग निकला… चलने-चलते उस ने पे-मास्‍टर सार्जेंट को घायल कर दिया और रूपयों की तिजोरी अपने साथ ले ली। लेकिन गंथर ने ऐसा क्‍यों किया? एम जर्मन सैनिक की सच्‍ची कहानी जिस ने अपनी सेना के विरूद्ध जिहाद छेड़ा। Publisher - Vishv Books Writer - Ganther Bahneman
Read More
Transcript
View transcript

ये दिया फॅमिली में से निकाल कर रहे पत्र दे दूंगा । मैंने आग्रह किया और तंबू का पर्दा खोल दिया । धन्यवाद कहते हुए बच्चों का और मेरे आगे तंबू में प्रविष्ट होने लगा हूँ । उसी क्षण मेरे भारी ल्यूगर पिस्टल का उसके सिर पर कडा प्रहार हुआ । उसकी टोपी हवा में उड गए और वहां तंबू के अंदर रेत पर औंधे मुंह गिर पडा । बिजली सी फुर्ती के साथ में उस पर चढ गया । पर मैं पहले ही अच्छे हो चुका था । कर दिया उसका काम तमाम ऍफ मेरे पीछे था । मैंने तो सोचा था कि तुमने संगीन से उसको मारा । बडी जल्दी काम हो गया । कहते हुए उसने रस्सी निकली और सार्जेंट के हाथ पैर कसकर बांध है । मुझे बडी गिरना है सुबह के बच्चे ने छोटी छोटी बातों पर मेरा वेतन कई बार गाडियाँ जब बडबडा रहा था । उसने अपनी जेब से मिला रुमाल निकालकर सारा झंड के मोह में ठोस दिया । अब ये रेडी रेकनर जुडने घटाने में गलती नहीं करेगा । मुझे तो इस हालत में देखकर बडी प्रसन्नता हो रही है । हमारा कार्य समाप्त हो गया । हमने एक और कपडा उसके मुँह ऊपर बांदिया सावधानी से बना हूँ । मैंने कहा कहीं उसका दम ना पड जाए मैंने खिलाडी बुलाकर कपडा कुछ ढीला कर दिया । ठीक है अब इसको अवसर गोली से उडा देंगे । जब रुपया गाया पाया जाएगा । जब है वास्तव में इस से घृणा करता था । हम दोनों ने अच्छे सार्जेंट को दम बूके कनाट के सहारे लिटा दिया और फोल्डिंग कैंप काटकर उसके ऊपर बिछा दी ताकि वह देखने ना पाए तो क्या करना है? व्यापारिक भाषा में फॅसने प्रश्न किया हमें लक्ष्य चाहिए । मैंने कहा ऍफ हो गया । लक्ष्य किस प्रकार प्राप्त होंगे भी तो बख्तरबंद गाडी में एड क्वार्टर में एक विशाल बख्तरबंद गाडी थी जो कि युद्ध में अंग्रेजों से चीनी थी । उसी में समझती अध्य संचालन संबंधी कागजात सुरक्षित थे । ऍम बीस इसके अंदर सो रहा था और अन्य उच्च अधिकारी इसी गाडी के आस पास रहते थे । नक्शा प्राप्त करने का एक ही उपाय है आप मेरे साथ था । हम तंबू से बाहर आ गए । मैंने साइड कार में से मशीन पिस्टल निकाल ली और मिक्सिंग चेक करके उसे जॉॅब को थमा दिया । फिर मैंने बख्तरबंद गाडी में ऐसे हथगोले निकले और कुछ जॉॅब को पकडा दिए तथा कुछ अपने पास रख लिए । उनको मैंने अपने वोटों में ठोस लिया ताकि सरलता से उन का उपयोग हो सके । बिना नक्शों के हमारा काम नहीं चलेगा । हमें एक कुतुबनुमा ॅ की भी आवश्यकता है । गोवर्स की दूरी ना अपने वाला ऍम मैंने जो आपको बताया हम तंबुओं के बीच में से होते हुए ऐसे स्थान पर आ गए जहां से हैड क्वार्टर की बख्तरबंद गाडी दिखाई दे रही थी । इसी गाडी में कमांडो का शक्ति शाली रेडियोट्रांसमीटर भी लगा हुआ था । अब ऍम समुद्र तट पर चले जाओ और सभी हथगोले का भूमि पर विस्फोट कर दो । उसे ये लोग समझेंगे कि अंग्रेज छापामार दल ने आक्रमण कर दिया है और इनकी समझ शक्ति तट पर केंद्रित हो जाएगी । जॅान हिलाया और समुद्र तट की ओर रवाना हो गया । मैंने चलते चलते उसकी वहाँ पकडी और कहा जैसे ही सब बंफड जाएँ तुरंत यहाँ भाग आना और बख्तरबंद गाडी पर कडी नजर रखना । जब मैं बाहर निकलो तो मुझ पर गोली चलाने वाले पर विशेष ध्यान देना । यहाँ भाई का व्यापक वातावरण होगा । उसी समय हम मोटर साइकिलों द्वारा निकल जाएंगे । प्रत्येक व्यक्ति यही समझेगा की अन्य सैनिकों की तरह हम भी छापामारों का पीछा कर रहे हैं । स्पष्ट था कि जॉॅब इस समस्त कांड में अत्यधिक रुचि ले रहा था । पर नए तो सीने से लगता था । मैं उसी क्षण चला गया । मैंने अपनी फॅमिली ही और प्रतीक्षा करता रहा हूँ । ये हमारी योजना का सबसे महत्वपूर्ण भागता हूँ । ये एक जो हुआ था, जिसमें सफलता और असफलता समान रूप से नहीं थी । यदि हमें कुतुबनुमा तथा सेक्स एंड दिशा अदीका ज्ञान प्राप्त करने के लिए मिल जाए तो भविष्य में सफलता की आशा की जा सकती थी । असैनिक जीवन में मैंने इन यंत्रों का ज्ञान प्राप्त किया था । इन यंत्रों के अभाव से विशाल मारो भूमि को पार करना असंभव था और नक्शों की सहायता से लीबिया के रेगिस्तान में भूमध्य सागर के तट से होते हुए हम मिस्र की सीमा में प्रवेश हो सकते थे । उसके बाद सूडान होते हुए छात्र झील के दक्षिणी तट से होते हुए हम नाइजीरिया में पहुंच सकते हैं । बिजली के खडकने की भांति तटपर बमों के फटने की गर्जना सुनाई पडी । मैं तंबू के सामने भूमि पर लेट किया । फिर और जोरदार धमाके हुए हैं और साथ ही साथ मशीन गन की गोलियों की बौछार होने लगी है । जॉॅब ने अपना कार्य आरंभ कर दिया था और वास्तव में यह अति भयंकर आक्रमण प्रतीत हो रहा था । तुरंत ही आकृतियाँ तंबू होने से निकल आएं । कंपनी के तंबू में अमोद प्रमोद समाप्त हो गया और सायरनों की तीखी धनी खोजने लगी । सीढियों के बचने के साथ साथ कुछ गोलियां चलने लगी और आदेश दिए जाने लगे । भीतरी क्षेत्र में नियुक्त संतरी समुद्र तट की ओर भाग रहे थे तभी सभी प्रकार की बैटरियां समुद्रतट को प्रकाशित करने लगे । विभाग भेदी तोपों ने समुद्र की ओर गोले छोडने आरंभ कर दी है और सर्च लाइटें ऊपर आकाश में चमक उठीं । सर्वत्र मशीनगनों से गोलियाँ छोडी जाने लगी । तभी कमांडो की बख्तरबंद गाडी का द्वार खुला और एक अवसर नंगे पैरों कमीज पहने हुए बाहर को थोडा मैंने तुरंत पहचान लिया । कॅप्टन बीच था । उसके बगल में एक हल्की मशीनगन थी, द्वार पर आकर कुछ क्षण के लिए ठहरा और फिर सर्च लाइटों के प्रकाश के सहारे आगे बढा । मैं झुकते हुए आगे बढा और एक हथगोले को बूट में से निकाल कर उसकी सुतली खींच कर जितनी दूर संभव हो सके फेक दिया । तीन सेकंड के बाद भयंकर धमाका हुआ और कैप्टन बीच ने अपनी हल्की मशीनगन को फोल्डिंग पोजीशन में कर लिया और उसी दिशा में सावधानी से बढने लगा जिधर विस्फोट हुआ था । मौका पाकर मैं बख्तरबंद गाडी के अंदर पहुंच गया । मुझे अनेक बारिस गाडी में कार्य करने के लिए बुलाया गया था और मैं लगभग इसमें रखी हुई सभी वस्तुओं से परिचय था । हरे रंग का छोटा बल्ब मेज पर चल रहा था । मैंने मेज का सबसे नीचे वाला खाना बाहर खींचा । उसी में नक्शे थे । आधे मिनट में मैंने अपने काम के नक्शे ढूंढ लिया । छोटे से लकडी के बॉक्स में सेंसेक्ट भी मुझे मिल गया । पास ही एक कुतुबनुमा रखा था, वो भी मैंने उठा लिया । इतने में मेरी राष्ट्रीय संयोग वर्ष पेंटेंट विशेष छोटा तिकोना झंडा पर पडी । इसका प्रयोग जानने वाले के लिए यह वस्तु अत्यधिक उपयोगी थी । तुरंत ही मैंने एक हथगोला अपने वोटों में से निकाला । मेरे निकट ही एक मशीनगन अंधाधुंध गोलियां पर जा रही थी । ये जो था मैंने अपने दांतों से हथगोले केसिक लिखी थी और आगे बढकर रेडियोट्रांसमीटर के ठीक नीचे रख दिया । फिर तेजी से सभी वस्तुओं को लेकर बाहर निकल आया और एक तम्बू के पीछे आ गया । वहाँ एक आकृति छुपी हुई थी । मैंने अपनी लियो अगर पिस्टल तान दी पर मैं जो संस्था चलो मोटर साइकिल से निकल चलेंगे, हम ने नक्शे त्यादि साइड कार में रख दिया और जॉर्ज ने अपनी गाडी तुरंत ही स्टार्ट कर दी । आज का पास क्या है? मैंने अपनी मोटर साइकिल स्टार्ट करते हुए नजर से पूछा, पर मेरी मोटर साइकिल स्टार्ट ही नहीं हुई । सैनिक हमारे आस पास से होते हुए तट की ओर भाग रहे थे । एक का एक एक जोरदार विस्फोट हुआ और अग्नि शिखायै आकाश की ओर नहीं लगी । रेडियोट्रांसमीटर के नीचे रखा गया । हथगोला फट चुका था । मेरे अंदर भाई समझ आ गया था क्योंकि मेरी मोटर साइकिल स्टार्ट नहीं हो रही थी । जोजेफ ने अपनी गाडी से छलांग मारी और कार बेटर पर कुछ किया । तुरंत ही मोटर साइकिल स्टार्ट हो गए । हमने तेजी से प्रस्थान कर दिया और संतरियों के घेरे के निकट पहुंच गए । जॉॅब आगे था, जब संतरी ने हमें रोकने के लिए लालबत्ती चमकाई तो जो जब उस पर बरस पडा, मैं भयभीत हो गया । पर बाद में मुझे ज्ञात हुआ कि उसने अच्छा भी नहीं किया और उसी अभिनय ने मार्ग प्रशस्त किया । पर बोले, एक तेज वाणी सुनाई दी । कोलन जोजेफ ने उत्तर दिया, हम इक्कीस डिवीजन के लिए संदेश ले जा रहे थे । मैंने जोर से कहा पास आदेश मिला बढा तेजी से निकल गए । मुझे उस समय पता चला कि संतरियों का भीतरी दल तो समुद्र तट पर चला गया था, पर बाहरी दल किसी भी परिस्थिति में अपना स्थान नहीं छोडता हम पर ितों की तरह भाग रहे थे हम वार्ड या कपूर जो मार्ग से बढकर ट्रिक अलग अब की ओर बढ रहे थे सडक तारकोल की बनी हुई थी पता हम बहुत तेजी से भाग रहे थे ।

Details

Voice Artist

Sound Engineer

अंधेरी रात में, धमाकों के बीच, अपने ही साथियों की आंख में धूल झोंक कर गंथर भाग निकला… चलने-चलते उस ने पे-मास्‍टर सार्जेंट को घायल कर दिया और रूपयों की तिजोरी अपने साथ ले ली। लेकिन गंथर ने ऐसा क्‍यों किया? एम जर्मन सैनिक की सच्‍ची कहानी जिस ने अपनी सेना के विरूद्ध जिहाद छेड़ा। Publisher - Vishv Books Writer - Ganther Bahneman
share-icon

00:00
00:00