राजकुमारी आईरीन को अपने महल में रहस्मयी सीढ़ियाँ मिलती हैं। जो उसे बंद दरवाजों और सुनसान गलियारों की भूल-भुलैया में ले जाती हैं। वहाँ उसे ऊपर जाती एक दूसरी सीढ़ी मिलती है। आखिर क्या है उसका राज? उधर कर्डी को पहाड़ों में रहने वाले शैतान बौनों की खतरनाक योजना का पता लगता है। क्या राजकुमारी की जादुई अंगूठी की मदद से वो समय रहते उन बौनों की योजना को नाकाम कर पाऐंगे? आओ चलें उन रहस्मयी सीढ़ियाँ पर...और उन गुफाओं के अन्दर......राजकुमारी आईरीन के साथ। writer: जॉर्ज मैकडॉनल्ड्स Voiceover Artist : Neha Niharika Producer : Theremin Studios Author : George McDonald. Translated by Alok Kumar