Made with  in India

Buy PremiumDownload Kuku FM
chapter 21 in  | undefined undefined मे |  Audio book and podcasts

chapter 21 in Hindi

Share Kukufm
591 Listens
AuthorNitin Sharma
अंतर्द्वंद्व जावेद अमर जॉन के पिछले उपन्यास ‘मास्टरमाइंड' का सीक्वल है। मास्टरमाइंड की कहानी अपने आप में सम्पूर्ण अवश्य थी पर उसकी विषय-वस्तु जो जटिलता लिये थी उसे न्याय देने के लिये एक वृहद कहानी की आवश्यकता थी और प्रस्तुत उपन्यास उसी आवश्यकता को पूर्ण करने हेतु लिखा गया है। writer: शुभानंद Author : Shubhanand Voiceover Artist : RJ Hemant
Read More
Transcript
View transcript

वर्तमान समय नई दिल्ली अगले दिन शाम को जावेद और जॉन कुंजुम लोलैंड ऑफिस में थे । उस से मिलने के लिए उन्हें आधा घंटा इंतजार करना पडा । फिर चपरासी ने उन्हें कैबिन में जाने का इशारा किया । जावेद और जॉन कुमकुम लालन के कैबिन में दाखिल हुए हैं । काम जम लोलैंड औसत ऊंचाई गोरे रंग का पचपन की उम्र का होने के बावजूद एक फिट व्यक्ति था जिसकी आंखें छोटी छोटी थी जिन पर एक फॅमिली चश्मा चढा था । सफेद शर्ट और पैंट पहने हुए वो कुर्सी पर बैठा किसी फाइल में व्यस्त था । उन दोनों के अंदर आते ही बिना नजर उठाए उन्हें बैठने का इशारा कर के वो वापस फाइल में डूब गया । जावेद और जॉन ने आसन ग्रहण किया जावे निरंतर उसे घूरे जा रहा था जबकि जॉन ऑफिस के अंदर चारों तरफ नजर घुमा रहा था । करीब पांच मिनट उनका समय खराब करने के बाद कोम जम लोलैंड ने फाइल बंद की और उनकी तरफ देखा । सीक्रेट सर्विस का हमारे ऑफिस में आज पहली बार कदम पडा है । बताइए क्या सेवा की जाए उसकी साफ हिंदी सुनकर जावेद और जॉन चौकी फिर जावेद बोला, हम लोग लापता फ्लाइट तीन सौ एक की इन्वेस्टिगेशन करें तो याद है । हमें रह गई । एक अजूबे से कम नहीं था तो पूरा का पूरा प्लेन गायब हो गया और आज तक उसका कुछ पता नहीं चला । बहुत अच्छा कर रहे हैं आप लोग, उसका पता लगना चाहिए । उसी सिलसिले में आपकी मदद चाहिए । जरूर गोली, मिनिस्ट्री ऑफ साइंस एंड टेक्नोलॉजी आपके किसी काम आ सकी तो इससे ज्यादा गर्व की बात क्या होगी? हमारे लिए सुनकर अच्छा लगा । फिलहाल सिर्फ आपकी मदद ही मिल जाए तो काफी होगा । जावे । बोला जरूर आ गया कीजिए । आप निक नाम के किसी लडके को जानते हैं नहीं । जॉन ने अपने मोबाइल में निक्की तस्वीर निकालकर उसके सामने रख दी । तुम हमने फोन उठाया और अपना चश्मा उतारकर बेहद गौर से उसे देखने लगा । जाना पहचाना सा लग रहा है । पर कुछ याद नहीं आ रहा जाय जायेगा । करीब तीन साल हो चुके हैं । जॉन बोला हमने इसकी फोन हिस्ट्री निकलवाई दी और उसमें से और उसमें आपसे हुई कॉल्स की डिटेल पता चली है तो अच्छा फिर तो जान पहचान वाला ही होगा । तभी फोन पर बात हुई होगी । तेरे को मैं अपने फोन में देखता हूँ, उसका नंबर उसका नंबर क्या है? आप बताएंगे । जावेद ने नंबर बताया कुमकुम लोलैंड ने अपने फोन में टाइप किया और फिर बोला, अच्छा हाँ । निक ऍम नाम के किसी नई कंपनी का मालिक ता अब हमें उसका प्रोफेशन करवाना चाहता था और वह हमें उसका प्रमोशन करवाना चाह रहा था । किसी साइंस ऍम बुलाकर और जहाँ तक हमें याद आ रहा है उस एग्जिबिशन में हम नहीं जा पाए थे । उसके बाद हमने प्रमोट करने के लिए उसे लिखित रूप में कुछ हुआ के लिख कर दिए थे । उसके बाद हमने प्रमोट करने के लिए उसे लिखित रूप में कुछ वाक्य लिख कर दिए थे । बस इतनी वाक्य थी जावेद और जॉन से ध्यान से देख रहे थे । इसका मतलब आप उससे कभी फेस टू फेस नहीं मिले । जॉन ने पूछा, नहीं मिलने का मौका ही नहीं है । फोन पर ही कनेक्शन बना था । लडका अच्छा था । उसका बिजनेस मॉर्डल अच्छा था तो हमने उसको प्रमोट करने के लिए जो हो सकता था वो क्या? वैसे क्या मैं जान सकता हूँ की इस लडके का फ्लाइट गायब होने से क्या रिश्ता है । हम लोग वही पता करने की कोशिश कर रहे हैं । जब से इस इन्वेस्टिगेशन में लगे हैं । घूम फिर कर इस लडके पर ही पहुंचते हैं । इसलिए ये हमारी इनवेस्टिगेशन का हम किरदार बन गया है । मामला और दिलचस्प हो गया है क्योंकि अभी लडका कुछ समय से गायब है और इसका कोई ठौर ठिकाना पता नहीं चल पा रहा है । जॉन ने कहा, वाकई काफी हैरानी वाली बात है, जैसा कि आपने कहा तो कुछ ना कुछ कनेक्शन तो जरूर होगा । आपको उसके बारे में कोई और जानकारी है जो हमारे काम आ सके । जावेद ने पूछा, जो मैं जानता था मैंने बता दिया, कभी उस से मुलाकात भी नहीं हूँ । मुझे दुख है कि आपके ज्यादा काम नहीं आ सका । कहकर कोम झूम लालन ने आंखों से ऐसा इशारा किया कि जावेद और जॉन को उससे विदा लेने के लिए उठना पडा । आपके समय के लिए बहुत बहुत शुक्रिया । जावेद ने कहा और नमस्कार की मुद्रा में आ गया । जो हमने भी वैसा ही क्या ऍम ने मुस्कुराकर आगे जब कहीं जावेद और जहाँ उसके ऑफिस से बाहर निकले और फिर बाहर जाती हुई राहदारी में आ गए । अब क्या करना है? जॉन ने पूछा इस पर नजर रखने का इंतजाम करना पडेगा । वीआईपी आई तो फिर वीआईपी इंतजाम करना पडेगा । जावेद सामने देखते हुए बोला

Details

Sound Engineer

अंतर्द्वंद्व जावेद अमर जॉन के पिछले उपन्यास ‘मास्टरमाइंड' का सीक्वल है। मास्टरमाइंड की कहानी अपने आप में सम्पूर्ण अवश्य थी पर उसकी विषय-वस्तु जो जटिलता लिये थी उसे न्याय देने के लिये एक वृहद कहानी की आवश्यकता थी और प्रस्तुत उपन्यास उसी आवश्यकता को पूर्ण करने हेतु लिखा गया है। writer: शुभानंद Author : Shubhanand Voiceover Artist : RJ Hemant
share-icon

00:00
00:00