Made with  in India

Buy PremiumDownload Kuku FM
Chapter 14 in  | undefined undefined मे |  Audio book and podcasts

Chapter 14 in Hindi

Share Kukufm
6 K Listens
AuthorAshish Kumar Trivedi
भुवन विला - Horror Story Author : Ashish Kumar Trivedi Producer : Kuku FM Voiceover Artist : Shivank Singh
Read More
Transcript
View transcript

नमस्कार मैं वो शिवांग और आप सुन रहे हैं तो कोई ऍम सुने जो मंचा है और ये है इस कहानी का चौदह वां एपिसोड । तो चलिए शुरुआत करते हैं अपने बच्चे को लेकर । चेतन ने भी कई तरह के सपने देखे थे, लेकिन एक ही झटके में सब टूट गया । सारे का इस गम में कुछ हो गई । अपने काम को भुलाकर चेतन सारिका को उसके दुःख से बाहर निकालने में जुट गया । उसकी कोशिशों ने रन दिखाया । सारे का फिर से समान्य हो गई । आपको से खुश करने के लिए चेतन ने धोवन बिल्ला खरीदा । अभी वह तरीका के सपने को पूरा कर पाने की खुशी भी नहीं मना पाया था कि अचानक सारिका के साथ अजीबो गरीब घटनाएं होने लगी । आपने बैठ कर लेता । चेतन सोच रहा था कि उसके खुशहाल जीवन को न जाने किसकी नजर लग गई । क्यों सारिका को भवन मिला? मैं किसी लडकी के कैद होने की अनुभूति होती है । परसों उसे लगा कि झूले पर बैठा कोई उसे हिला रहा है । उसके नोटबुक पर खून से कुछ लिखा है । जबकि मारिया को न तो झूले पर कोई दिखाई दिया और ना ही उसकी नोटबुक पर खून से लिखा कोई संदेश मिला । वहाँ भी धवन जिला में रहता है किन्तु उसे भी सारिका की तरह कोई अनुभव नहीं हुआ । तो क्या डॉक्टर मुडवाने की बात सच है कि सारे का अभी तक आपने दुख से पूरी तरह बाहर नहीं आ पाई । पर इधर तो कई महीनों से तरीका को रेगुलर स्टेशन के लिए भी ले जा रहा था । वो ठीक हो गई थी । दोबारा ऑफिस जाने के लिए तैयारी कर रहे थे । फिर अचानक न जाने ये सब कैसे हो गया । उसने बगल में सोई हुई सारिका की तरफ देखा । डॉक्टर मोटवानी ने कुछ नई दवाई लिखी थी । उन्हें खाकर वह गहरी नींद में सोई हुई थी । लेकिन चेतन को नींद नहीं आ रही थी । वहां बैठ से उठकर खिडकी के पास आया पर्दा खोलकर बाहर देखने लगा । बाहर अंधेरे में सब कुछ अजीब तरह से शांत दिखाई पड रहा था । वह किसी से बात करना चाहता था । हालांकि रात के सवा दस बजे थे । पर वहाँ सीढियां चढकर मारिया के कमरे में गया । उसने दरवाजा खटखटाया । मारिया ने दरवाजा खोला सर आप कुछ चाहिए था । सॉरी देररात दरवाजा खटखटाया । दरअसल मुझे तुमसे कुछ बात करने हैं । तो आइए अंदर बैठे नहीं तुम नीचे हॉल में आ जाओ । सराब चलिए, मैं तो लोड करती हूँ । मुझे ठंड लग रही है । कुछ देर बाद मारिया हॉल में आ गई । चेतन को परेशान देखकर बोली क्या बात है सर, परेशान दिख रहे हो । चेतन अपने दोनों पर सोफे पर चढाकर बैठ गया और गंभीर स्वर में बोला मारिया! सारिका की स्थिति को लेकर मैं बहुत परेशान हूँ । जब भी लगता है कि सब ठीक हो रहा है तब कुछ ना कुछ गडबड हो जाती है । कुछ समझ नहीं आ रहा है कि सारिका को अचानक क्या हो जाता है । सर, आपकी बात सही है । मुझे भी लग रहा था कि मैं ठीक हो गई है । किन्तु परसों जो कुछ हुआ मुझे समझ नहीं आया । मारिया उस दिन मैं तो बाद में आया था पर क्या तुमने भी झूले पर किसी के होने का एहसास किया था? नहीं सर, मैंने खुद देखा था । मुझे न तो झूले पर किसी के होने का एहसास हुआ और ना ही नोटबुक में खून से लिखा हुआ कुछ दिखा । मारिया की बात सुनकर चेतन फिर से गंभीर हो गया । हॉल में शांति छाई हुई थी, तभी मारिया का शॉल फिसलकर नीचे गिर गया । शॉल को ठीक से लपेट लो मारिया नहीं तो ठंडक जाएगी । सर ठीक से लपेटा था पर ना जाने कैसे फिसल गया । मारिया ने शोल उठाकर कसकर लपेट लिया । अपनी जगह पर बैठकर बोली सर क्यों ना आप मैं उनको किसी और मनोचिकित्सक को दिखाएँ । वैसे डॉक्टर मोटवानी भी अच्छे डॉक्टर हैं, पर देखता हूँ कि यदि किसी और से भी सलाह ली जा सके तो चेतन अपनी बात कर रहा था । तभी अचानक एक विचित्र घटना घटी । कस करोडी गए । मारिया के शॉल हवा में उछालकर दूर जा गिरी । ऐसा लगा जैसे किसी ने झटके से उसे उतारकर दूर फेक दिया हो । चेतन और मारिया घबरा गए । भय के मारे मारिया जोर जोर से चीखने लगी । सर, सारिका मैडम ठीक कहती है इस घर में कोई आत्मा है । चेतन को भी ऐसा हो रहा था कि भले कोई दिखाई नहीं दे रहा हूँ, पर हॉल में उन दोनों के अलावा भी कोई है । वह भी डरा हुआ था । पर खुद को संभालते हुए बोला शांत रहो मारिया डंडे से काम नहीं चलेगा । धैर्य से काम लेना होगा । मारिया डर से काम रही थी । डरते हुए बोली सर वो जो भी है, यहीं कहीं है । मुझे बहुत डर लग रहा है । डर चेतन को भी लग रहा था, लेकिन वहाँ वहाँ मौजूद आत्मा से जानना चाहता था क्यों उसने उनके जीवन में उथल पुथल मचा रखी है । वहाँ चाहता था कि जो भी हो, सामने आए । चेतन को अचानक न जाने क्या सूझा कि वहाँ हॉल से उठकर मेरे रूम में गया । दरवाजा खोलकर ब्रॅान्ज में चला गया । वहाँ जाकर झूले पर बैठ गया । कुछ मिनटों तक बहुत चुपचाप उस पर बैठा रहा तो उसे किसी के भी होने का अनुभव नहीं हुआ । उसके भीतर न जाने कौन सी शक्ति आ गयी । वहाँ उस आत्मा को ललकारने लगा । कौन हो तुम? हम से क्या चाहती हो? सामने क्यों नहीं आती हो? हमें परेशान करना बंद करो । बहुत तेज ना में उस अनदेखी शक्ति को सामने आने के लिए जोर जोर से ललकार रहा था । उसकी आवाज सुनकर गहरी नींद में सोई सारे का भी चाहते हैं । चेतन को यू चिल्लाते देखकर वह परेशान हो गई । सुबह उठकर चेतन के पास गई । क्या हुआ चेतन, क्या तुम ने भी किसी को देखा? मैं कह रही थी ना कोई है । चेतन ने उसकी तरफ देखकर कहा, तुम सही थी । हमारे घर पर किसी का साया है । मारिया भी उठकर बेडरूम में आ गई । सर, प्लीज आप अंदर आ जाइए । मुझे बहुत डर लग रहा है । चेतन भीतर आ गया दरवाजा बंद कर खिडकी का पर्दा भी डाल दिया । सारिका परेशान से खडी थी । उसने कहा मुझे प्लीज सारी बात बताओ । चेतन ने उसे मारिया और अपने साथ घटी घटना विस्तार से बता दी । सब सुनकर सारिका ने कहा, मैं कहती थी कि ये मेरा बहन नहीं है । कोई आत्मा हमारे घर पर रह रही है । न जाने वह क्या चाहती है पर इतना तय है कि वो हमें नुकसान नहीं पहुंचाना चाहती । हम से कुछ कहना चाहती है । सारिका की बात सुनकर मारिया बोली जो भी हो मेरे साथ जो कुछ भी हुआ उससे मैं बहुत डर गयी हूँ । अब मैं और इस घर में नहीं रहूंगी । सुबह होते ही मैं गोवा में अपने गांव चली जाऊंगी । मुझे माफ कीजियेगा । मारिया की बात सुनकर चेतन ने कहा, ये क्या कह रही हो? मारिया सारिका के तबियत ठीक नहीं है । उसे देखभाल की जरूरत है । सॉरी सर, पर मेरी हिम्मत जवाब दे गई है । अब मैं आप लोगों के साथ नहीं रह सकती । मेरी राय तो ये है कि आपको भइया ना रहे । जैसे मारिया ने कहा था । अगली सुबह उन लोगों से विदा लेकर अपने गांव चले गए । चेतन ने भी यही उच्च समझा क्या और वहाँ आ रहा जाए । वह दोनों कुछ दिनों के लिए नंदनी के घर रहने चले गए । उसके बाद चेतन ने अपनी पुरानी सोसाइटी में एक फ्लैट किराए पर ले लिया । दोनों वहीं रहने लगे । सारिका की देखभाल के लिए नंदिनी ने सुशीला को फिर से उनके घर काम पर लगा दिया । तो दोस्त हूँ अभी के लिए इतना ही बाकी की बातें करेंगे । अगले एपिसोड में आप सुनते रहे तो फॅस सुने जो मंचा है मैं वो शिवांग लेता हूँ विदा

Details

Voice Artist

भुवन विला - Horror Story Author : Ashish Kumar Trivedi Producer : Kuku FM Voiceover Artist : Shivank Singh
share-icon

00:00
00:00