Made with  in India

Buy PremiumDownload Kuku FM
41 - ग्रामीण के विकास में आधुनिक संचार माध्यमों की भूमिका in  | undefined undefined मे |  Audio book and podcasts

41 - ग्रामीण के विकास में आधुनिक संचार माध्यमों की भूमिका in Hindi

Share Kukufm
166 Listens
Authorडॉ निर्मला सिंह और ऋषि गौतम
“कस्तूरबाग्राम रूरल इंस्टीट्यूट, कस्तूरबाग्राम, इंदौर” में 15-16 जनवरी, 2016 को “ग्रामीण समाज और संचार: बदलते आयाम” विषय पर संपन्न “राष्ट्रीय संगोष्ठी( national seminar)” के तहत प्रस्तुत विद्वता-पूर्ण शोध लेखों का संग्रहणीय संकलन है यह पुस्तक। जो निश्चित रूप से एक पुस्तक के रूप में मीडिया-जगत के विद्यार्थियों एवं शोधार्थियों के साथ साथ विभिन्न विषयी अध्येताओं के लिए भी उपयोगी सिद्ध होगा। Voiceover Artist : RJ Manish Author : Dr. Nirmala Singh Author : Rishi Gautam Producer : Saransh Studios Voiceover Artist : Manish Singhal Author : Dr. Nirmala Singh & Rishi Gautam
Read More
Transcript
View transcript

ग्रामीण भारत के विकास में आधुनिक संचार माध्यमों की भूमिका भारत गांवों का देश है । भारत की लगभग साठ प्रतिशत जनसंख्या गांव में निवास करती है । इसलिए ग्रामीण विकास के बिना भारत का विकास अधूरा है । ग्रामीण विकास के लिए अत्यंत आवश्यक है कि भारत के सभी गांवों तक आधुनिक सूचना एवं संचार के माध्यम पहुंचे । यह कार्य बिना किसी क्रांति के संभव नहीं हो सकता । पिछले कुछ दशक से एक बदलाव आया है, जिससे एक ऐसी ही क्रांति होने की आशा जागृत हुई है । इस बदलाव का कारण आधुनिक सूचना एवं संचार के माध्यमों का तीव्र गति से विकास होना है । ग्रामीण क्षेत्रों में इंटरनेट, ऑनलाइन लेक्चर, मोबाइल आदि तकनीकों के आने के बाद ग्रामीण जनता की मानसिकता में परिवर्तन आ रहा है । जिन ग्रामीण क्षेत्रों में इन संचार साधनों का प्रयोग होने लगा है, वहाँ के लोगों में चीजों को देखने और समझने का दृष्टिकोण बदल रहा है । विश्व के कई विकासशील देशों में इन संचार सुविधाओं का उपयोग कृषि में तथा अन्य छोटे बडे कामों में करने के कारण खेती एवं उससे संबंधित सभी उद्योग धंधों में अभूतपूर्व प्रगति दिखाई दी है । लेकिन अमेरिका और उत्तर अमेरिका देशों के किसान एवं ग्रामीण जनता ने आधुनिक संचार के माध्यमों से खेती जब हार्टिकल्चर में तीव्र गति से प्रगति की है तथा अपने ग्रामीण अर्थव्यवस्था को सशक्त किया है । भारत में भी आप किसान और ग्रामीण जन संचार के साधनों से जुडकर आर्थिक विकास की ओर अग्रसर हो रहे हैं । कुल मिलाकर यदि देखें तो आधुनिक संचार माध्यमों के विकास से गांव में बदलाव की लहर देखी जा सकती है परंतु अभी भी कई गांव पे चली एवम संचार साधनों की सुविधा से वंचित है । वही ग्रामीण अर्थव्यवस्था सशक्त करने के लिए सरकार को इस दिशा में बहुत अधिक कार्य करने की आवश्यकता है, जिससे ग्रामीण भारत में आधुनिक संचार का विकास हो सके ।

Details

Sound Engineer

“कस्तूरबाग्राम रूरल इंस्टीट्यूट, कस्तूरबाग्राम, इंदौर” में 15-16 जनवरी, 2016 को “ग्रामीण समाज और संचार: बदलते आयाम” विषय पर संपन्न “राष्ट्रीय संगोष्ठी( national seminar)” के तहत प्रस्तुत विद्वता-पूर्ण शोध लेखों का संग्रहणीय संकलन है यह पुस्तक। जो निश्चित रूप से एक पुस्तक के रूप में मीडिया-जगत के विद्यार्थियों एवं शोधार्थियों के साथ साथ विभिन्न विषयी अध्येताओं के लिए भी उपयोगी सिद्ध होगा। Voiceover Artist : RJ Manish Author : Dr. Nirmala Singh Author : Rishi Gautam Producer : Saransh Studios Voiceover Artist : Manish Singhal Author : Dr. Nirmala Singh & Rishi Gautam
share-icon

00:00
00:00