Made with  in India

Buy PremiumDownload Kuku FM
15. Antariksh in  | undefined undefined मे |  Audio book and podcasts

15. Antariksh in Hindi

Share Kukufm
367 Listens
AuthorMixing Emotions
अपनी महान् उपलब्धि हासिल करने में मात्र दो घंटे ही लगे, लेकिन इसके पीछे वर्षों की मेहनत और कठिन साधना थी। मात्र 27 वर्ष की उम्र में सफलता का कीर्तिमान स्थापित करनेवाला यह महानायक मात्र 33 वर्ष की अल्पायु में संसार से विदा हो गया। अनजाने अंतरिक्ष को जानने की ललक ने यूरी गागरिन को अंतरिक्ष अभियान की ओर प्रवृत्त किया। और वह भी पहली बार अंतरिक्ष में जाने की कल्पना करना ही दिल को दहला देनेवाली थी। वहां पहुंच भी पाएंगे और पहुंच गए तो क्या जीवित धरती पर लौट पाएंगे? इन सभी सवालों से परे यूरी गागरिन ने अंतरिक्ष में पहुंचकर मानव जीवन को एक नई ऊंचाई दी और भविष्य के अंतरिक्ष अभियानों का मार्ग प्रशस्त किया। सुनें अद‍्भुत जिजीविषा और अप्रतिम साहस के धनी यूरी गागरिन की प्रेरणाप्रद जीवनी।
Read More
Transcript
View transcript

कोरोलेव माजिन ओके भी वन के फॅस अच्छी तरह जानते थे कि यूरी का बॉल वायुमंडल से होकर किस दिशा में धरती पर गिरेंगे । लेकिन जो बात उन्हें नहीं मालूम थी वो ये कि उस दिशा में कितनी दूर जाकर वो रुकेगा । माॅ कंप्यूटरों की कुछ ही किलोमीटर की गणनाएं सटीक बाहरी अंतरिक्ष की व्यापक ता को दृष्टिगत रखते हुए ये स्वीकार्य होने से भी बढकर था । वापस लौट इसमें वो स्टॉक बॉल के खाली मैदान में बिना किसी क्षति के सेवन किसी मकान की छत पर धाराशाही होकर अपने नीचे कई लोगों को कुचलकर मारने की लैंडिंग में काफी फर्क हो सकता हूँ । बोस्टोक के इनकमिंग रूट का चयन करते समय इस बात को ध्यान में रखा गया था कि संभव कम से कम मकान ही खतरे की राह पर हैं । आज रूसी कैप्सूल कजाकिस्तान के विशाल स्टेप पीस के मैदान में होता हैं । यह स्थान उनके उडान भरने के स्थान से ज्यादा दूर नहीं है । तीन दशकों से कैप्सूल लोकेशन की प्रक्रिया को व्यवहार में लाया जा रहा है । सन में कोरोलेव उसके मिशन की योजना बनाने वाले अपने प्रथम अंतरिक्ष यात्री को खतरे में डालना नहीं चाहते थे । यूरी ने जिस जगह से करीब छह साल पहले याद अठारह ज्ञान में सारा तो रोक लगनी उडान भरी थी । अंतरिक्ष से वापसी पर वो इसी स्थान से कुछ दूरी पर, उतना उसकी जमीन पर आने का बिल्कुल सही स्थान । सारा तो प्रांत के निकल शहर के छब्बीस किलोमीटर दक्षिणपश्चिम में स्मेल को का नामक गांव के बाहर था । जमीन स्तर से बॉल के हैच के खुलकर दूर जागीर नहीं या यूरी के इंजेक्शन के अचानक झटके का अवलोकन करने की संभावना नहीं । सात किलोमीटर की ऊंचाई पर होने वाली इन घटनाओं को नहीं देखा जा सकता हूँ । क्या कोहली सिंह को नामक एक ट्रैक्टर ड्राइवर को अपने सिर के ऊपर आकाश में होने वाली धमाके की आवाज साफ सुनाई पडी थी । उसका ऊपर देखना स्वाभाविक था । ऍसे विस्फोटक वो कट की हलकी गूंज को उस तक पहुंचने में बीस सेकंड का समय लगा । तब तक यूरी उसका यान धरती से तीन किलोमीटर की दूरी पर आ गया और उसके पैराशूट खुल गए । अब उन्हें नंगी आंखों से देखा जा सकता है । संभव है कि लिसेन कोने जमीन के आस पास का कोई दूसरा धमाका तब सुना जब बॉल का पैराशूट है । चार किलोमीटर की ऊंचाई पर धमाके के साथ अलग हुआ, लेकिन को कहता है विस्फोट की आवाज किसी विमान होने की स्थिति में सुनी जा सकते हैं । लेकिन विमान तो मुझे नजर ही नहीं आया । इंजन के शोर शराबे की आवाज भी नहीं थी । मैं खडा होकर ताक रहे तभी ऊपर मुझे कुछ नजर आएगा । पैराशूट से कुछ नीचे आ रहा मैंने सोचा कि ये कोई पायलट होगा जो विमान से उतरकर नीचे आ रहा था । पॉलिसिंग को भाग कर स्मेल को का गांव लौट गया ताकि वहाँ इस घटना के विषय में दूसरों को बता सके । उसने अपने कुछ मित्रों को इकट्ठा कर लिया और खेतों से होते हुए भी उस स्थान की ओर भागते हुए आए जहाँ उसने पायलट को करते हुए देखा । आम लोगों को सामने देखकर यूरी खुश सालाना हम उस जगह पहुंच गए और देखा कि वो हमारी तरफ चला रहा है । वो बहुत खुश था । खासकर सफलतापूर्वक करने के बाद वो जम्प सूट या जो भी से कहा जा सकता है पहने हुए । तभी उसने कहा, लडकों और हम आपस में परिचित होने मैं दुनिया का पहला अंतरिक्ष यात्री मेरा नाम यूरी गैगरीन । उसने हम सभी से हाथ मिलाया हूँ । मैंने स्वयं का परिचय भी दिया है । उसने कहा अभी मत जाना । किसी भी क्षण मेरे सभी अधिकारी यहाँ पहुंचाएंगे । कार से आएंगे । बहुत सारे लोग आप अपनी तस्वीरें खींचिए ताकि हम इस मुलाकात को यादगार बना । लेकिन उन के आने के बाद हमारी तरफ ध्यान ही नहीं दिया गया था । वे मिलिट्री गाडी से आए और उसे बैठा कर ले गए और तब से हमने उसे कभी नहीं आएगा । तभी अचानक शासकीय स्वागत दल भी मानव कहीं से प्रकट हो गया । जनरल स्टिचिंग को ग्लोज रेंज रडार से सुबह से ही आकाश में नजर जमाए बैठी हूँ । यूरी वह उस की भी एंट्री कैप्सूल का पता जमीन छूने से काफी पहले लगा लिया गया और तदनुसार स्टोर टैंकों ने सैनिकों को पहला रखा था । ऍम को बताता है, सेना विमान से आएगा । उनमें से कुछ तो पैराशूट से भी उतर रहे हैं । ये पूरी आक्रामक फोर थी । उन्होंने हमें बहुत नजदीक आने की अनुमति नहीं बडे विचित्र होते हैं लोग लेकिन को एक सीधा सादा व्यक्ति हो सकता है । वो एक साधारण ट्रैक्टर चालक हो सकता है । लेकिन उस दिन उसने जो भी देखा हूँ, उससे अंतरराष्ट्रीय राजनीति के प्रति उसका रुझान चलता है । उसने बताया, सोवियत यूनियन ने यूरी गैगरीन के माध्यम से अंतरिक्ष में पहला अंतरिक्ष यान है । सारा देश खुशी से फूला नहीं समा रहा हूँ । विदेशी मुल्कों के लिए तो ये शर्म से सिर नीचा करने वाली बात नहीं है । अमेरिका शक्तिशाली नहीं है लेकिन वो इस क्षेत्र में प्रथम हो सकता है । जैसा की कहा भी जाता है । देखने वाली बात ये हैं कि कौन पहले दलदल पार कर मैं तो इससे यही समझा । केवल इस इन को और उसके मित्रों ने ही कॉस्ट मिनट को तकलीफ नहीं देखा । ये बात यूरी द्वारा अपने उतरने के विषय में दी गई जानकारी से भी स्पष्ट हूँ । जमीन पर कदम रखते हुए मैंने एक औरत और एक छोटी बच्ची हूँ । एक बछडे के पास खडे होकर अपनी ओर देखते हुए । पांच । मैं तब अपनी भडकीली नारंगी रंग की अंतरिक्ष कोशामिल जिसे देखकर भी कुछ समय मैं मैं तुम्हारा दोस्त हूँ । अपना हेलमेट हटाते हुए मैं चुनना और और आपने पूछा हूँ । ऐसा भी तो हो सकता है कि तुम अंतरिक्ष से आई हूँ । यकीनन ऐसा ही है । मैंने उत्तर दिया सोवियत यूनियन में अमेरिकी जासूस गैरी पावर्स के विषय में सभी को जानकारी दी । पिछली मई में उसे रूसी अंचल में गोली मार दी गई थी । शायद नारंगी पोशाक धारी ये पायलट कोई दूसरा विदेशी जासूस हूँ जो आपने क्षतिग्रस्त विमान से पैराशूट लेकर खुदा हूँ । बहुत से पश्चिमी एयरोस्पेस विशेषज्ञों का मानना है कि खेत में काम करने वाले कुछ श्रमिक जूरी की तरफ पांचा हजार उठाकर दौडे । लेकिन जब उन्होंने उसके सफेद रंग के अंतरिक्ष हेलमेट पर सी सीसीसी चमकता हुआ देखा तो उन्होंने हजारों को नीचे रख दिया । आज सोवियत के अंतरिक्ष पत्रकार यार उस ले गोलोवानोवा हो ये स्वीकार करने के लिए तैयार हैं कि जब उन्होंने यूरी की नारंगी सुरक्षात्मक पोशाक देखी तो महिलाएं डर गई क्योंकि साल भर पहले ही पावर्स का हादसा हो चुका था । उन्होंने कहा, तुम कहाँ जा रहे हैं तो कहाँ पहुंचना चाहते हो? उन्होंने उसे जासूस समझ लिया था । यूरी के उतरने की प्रामाणिक जानकारी का प्रसारण ताज रेडियो द्वारा किया जा चुका था । पूरी संभावना है कि खेतिहर मजदूरों ने पहले चिंतित भाव से उसका अभिनंदन किया हूँ लेकिन एकदम दुश्मन जैसा रवैया नहीं अपनाया होगा । ये भी संभव है कि उनमें से कुछ सुबह जल्दी खेतों में काम करने निकल गए और अंतरिक्ष उडान विषयक रेडियो बुलेटिन न सुन पाऊं तो वह कौन था जिसे प्रथम अंतरिक्ष यात्री का स्वागत करने का अवसर सबसे पहले मिला था? क्या ऍम को और उसके मित्रों को या उस औरत और बच्ची को जिसकी चर्चा यूरी ने की लिसेन को कहता है, मैं उसके बारे में भूल गया । हाँ, जब हम उस जगह तख्ता रोवा पहुंचे जहाँ वो उतरा था । तब स्थानीय फॉरेस्ट वॉर्डन की पत्नी अपनी पोती के साथ आलू गुडाई का काम कर रही थी । नजदीक ही उनकी छोटी सी कृषि भूमि थी । जब उतरा तब हम वहाँ नहीं थे । वो डरकर भाग जाना चाहते थे, तभी उसने हमें देगा । बाद में उसी दिन उस जगह पर एक साधारण सब साइन पोस्ट खडा कर दिया गया । तकरीबन उसी जगह जहाँ यूरी के पैर पडे थे ऍम । दो दिन बाद एक स्थायी शिला स्मारक उसी जगह स्थापित कर दिया गया जिसके ऊपर लिखा था वायॅस यहाँ उतारा था, जहाँ उसका खाली अंतरिक्ष यान गिरा था । उस जगह पर ऐसे ही किसी चीज से पहचान नहीं बनाएंगे । समकालीन प्रलेख समस्त मुद्दे को स्पष्ट कर देते हैं । कैप्सूल के उतरने के स्थान को रिकॉर्ड करने का मतलब प्रथम कॉस्ट नॉट का । आपने पैराशूट के नीचे अलग से नीचे आने की निश्चित गोपनीयता की स्वीकारोक्ति होते किन्तु सही स्थान गैर आधिकारिक तौर पर ही सही की जानकारी थी क्योंकि बच्चों का एक समूह वोल्गा नदी की एक सहायक नदी के किनारे घास के मैदान में खेल रहा था । उन्होंने खाली बॉल को एक खाई के नजदीक गिरते देखा था । इसके गिरने से उस स्थान पर एक गड्ढा बन गया है । आज वो गट्टा आस पास के घास के मैदानों के बहुत सिख गड्डों के समान ही नजर आता है । तमारा और अशियाना नाम की दो स्कूली छात्राएं इस विस्मयकारी चीज को देखने के लिए दौडती हुई आई तब हमें स्कूल में होना चाहिए था । लेकिन सभी लडके भाग खडे हुए । उन्होंने एक बॉल उडती हुई देखी थी । अशियाना बताती है ये भारी भरकम थी । ये नीचे गिरी, कुछ ली और फिर और एक ओल्ड टिक गई । जमीन पर एक बडा छेद था जहाँ ये पहली बार गिरी । लडके दौडते भागते इसके करीब आए और चढकर अंदर की ओर चले गए । ऍम के खाने पीने की कई छोटी छोटी नलियों को उठाकर वापस स्कूल ले गए और उन्होंने ही हमें बताया कि एक बॉल वहाँ उतरी । उन लडकों ने बडे गर्व से वहाँ मिली भोजन की नलियों को सभी को दिखाया । अशियाना कहती है, हमने से कुछ की किस्मत अच्छी थी क्योंकि हमें चॉकलेट मिल गई । दूसरों को आलू के पेस्ट मिले । मुझे याद है मैंने कुछ चुकें और ठोक दी । अब तक तो बच्चे वह कुछ बडे बढ चढकर बॉल के अंदर बाहर वो ऊपर नीचे कर रहे हैं । सैनिक सुरक्षा दल भी पहुंच गया । हालांकि उनकी संख्या पर्याप्त नहीं थी । हमारा के अनुसार उन्होंने हमें डराकर बताना चाहता हूँ । भाग यहाँ से उन्होंने कहा इसमें विस्फोट भी हो सकता है । उनकी धमकियों का हम पर कोई असर नहीं । वस्तुतः सातार ओह के नागरिकों के पास निशानी एकत्र करने के अवसर बहुत है । जमीन पर उतरने के बाद शीघ्र ही यूरी ने स्वयं को पैराशूट से अलग कर लिया था । उसे इस बात की चिंता थी कि हम उसे उडाकर ले जा सकती है । उसके शीघ्र बाद शीघ्र ही वह पैराशूट गुम हो गया जब की बॉल के अपेक्षाकृत बडे वितान के स्मृति चिन्ह रखने वालों ने टुकडे टुकडे करके अपने पास रख लिया है । कैबिन का भारी है चीज कहीं नीचे आ गिरा था । उसी तरह डिटेचेबल रेडियो ट्रांसरिसीवर वह सर्वाइवल गियर की अन्य वस्तुएं और बॉल के पैराशूट कम्पार्टमेंट को ढकने वाला दूसरा है । वो स्टोर के सभी सामानों की बरामदगी के साथ एक नई कहानी छुट्टी गई क्योंकि यूरी नहीं योजना के अनुसार रूस में ही लैंडिंग की । इसलिए राफ उसके बचाव व्यक्ति नहीं बंद रखा था । यदि वो समुद्र में होता है तो उसे इस की जरूरत पडी होती है । जाहिर तौर पर किसी ने बिना कोई आधिकारिक अनुमति लिए इसे निकाल लिया था और एक दो दिन के बाद वो इसे मछली पकडने के लिए वल्गा नदी में ले गया । के जी भी अधिकारियों का एक बडा दल वहां पहुंचा और उन्होंने वो स्टॉक की रह समेत चोरी गई चीजों को लौटाने के लिए कहा । उन्होंने सभी लोगों को गुम हुई चीजें न मिलने की सूरत में कठोर कानूनी कार्रवाई का शिकार बनाने की भी धमकी थी । विशेष पुलिस बल भी बुलाया गया पुलिस ने कहा, ये सभी चीजें शासन की है । हम उन्हें लेकर रहेंगे । उन्होंने सभी घरों में जाकर लोगों पर दबाव बनाना शुरू किया । यार उस लिए गोलोवानोवा ने बताया, अंततः केजीवी अधिकारियों ने एक मछुआरे से राफ्ट बरामद कर लिया । मछुआरे ने डरते हुए कहा, मुझे खेद है कि नाम टूट फुट गई है । केजीवी अधिकारी मछुआरे की बात को सुधारना चाहते थे । उन्होंने कहा, नाव अच्छे हालत में है । इसमें कोई टूट फुट नहीं हुई है । बात साथ थी । केजीवी के अधिकारी अपने उच्चाधिकारियों को ये नहीं बताना चाहते थे कि प्रथम अंतरिक्ष यात्री की ऐतिहासिक वस्तुओं से उनकी बरामदगी के पहले कोई छेडछाड की गई थी । यूरी ने जो ही अंतरिक्ष से उतरकर जमीन पर पैर रखा उसका सामाजिक दायित्व शुरू हो गया । उसे बूढी औरत और छोटी सी बच्ची को आश्वस्त करना पडा कि वह दुश्मन का जासूस नहीं है । स्मेल कोका के लडके जो उससे आकर मिले थे उन्हें वो याद रखना चाहता हूँ क्योंकि वो उसके साथ काफी मित्रवत पेश आएगा । इसके बाद वहाँ सेना पहुंच गयी थी और सेना के अधिकारी मेजर गासी उसके पास चल करेंगे । यूरी ने मुस्तैदी से उसे सलामी देते हुए कहा कांग्रेस नीचे यू ऍम रिपोर्टिंग । मेजर ने कहा सुनो तुम भी मेजर क्या? तो मैं नहीं मालूम । तुम्हारी उडान के दौरान तुम्हारी पदोन्नति कर दी गई थी । दोनों एक दूसरे से सहृदयतापूर्वक गले में दोनों सामान वर्ग के अधिकारी थे । गासी ने प्रश्नों की झडी लगा दी थी । इसके बाद ऊंचाई की कीर्तिमान की बात थी । स्पोर्ट्स अधिकारी इवान बोरी सिंह को यूरी से कुछ पहले आँखों पर उसके हस्ताक्षर चाहता था । सन में प्रकाशित एक विवरण में बोरी सेंको ने बताया, डिसेंट मॉड्यूल की बगल में यूरी खडा मुस्कुरा रहा । ये असंभव सा लगता है क्योंकि कैप्सूल लगभग दो किलोमीटर दूर पर था और बोरी सिंह को की यूरी से मुलाकात उसके अलग टचडाउन साइट पर हुई । होगी या फिर स्मेल कों का के बाहरी छोड पर किसी दूसरे खेल जहाँ एक विशाल हेलीकॉप्टर यूरिको नजदीक ही ईगल्स एयरबेस पर ले जाने के लिए तैयार खडा हूँ । लैंडिंग के कुछ ही देर बाद प्रथम अंतरिक्ष यात्री ने खुशी खुशी बोरी सेंको के दस्तावेजों पर हस्ताक्षर कर दी । हेलीकॉप्टर में यूरी ने सात बैठे सैनिक अधिकारियों के पूछे प्रश्नों का बडी विनम्रता और उत्साह से उत्तर दिया । धरती कैसी दिखती थी भारहीनता वो जानता था कि जहाँ कहीं भी जाएगा ऐसे ही प्रश्न पूछे जाएंगे । लेकिन बात करते वक्त वो कुछ क्षणों के लिए शांत हो गया । वो लोग गाँव के अनुसार उस ने कहा चाहते हो आपने पॉटहोल से मैं चंद्रमा का नजारा नहीं देख पाया । कोई बात नहीं । अगली बार मैं इसे जरूर देखूंगा । इसके साथ ही उसने खुशी से दूसरे प्रश्न का उत्तर दिया । जनरल स्टोर टैंको ईगल्स की हवाईपट्टी पर यूरी से मिला । इस मुलाकात ने गोलोवानोवा की उपस् थिति में इस प्रथम अंतरिक्ष यात्री के सामने एक और जटिल सी सामाजिक चुनौती पेश कर दी थी । यूरी आॅप्टिक को स्वतंत्र कराने की लडाई में एक ही कमांडर था तो मेरी याद तो होगी नहीं, मुझे आज नहीं है । यूरी से ऐसे उत्तर की प्रत्याशा उसे कतई नहीं थी । उसे बडा खराब लगा । फिर यूरी ने कुछ सोच कर कहा, मेरा मतलब है मुझे आपका चेहरा याद नहीं है । लेकिन मुझे ये बात याद है कि एक कमांडर उस लडाई में था । अरे तो भी थे क्या हैरानी की बात है? तुम तो मेरे दोहरे संरक्षक निकले । एक बार तुमने नाजियों से मेरे जीवन की रक्षा की थी और अब अंतरिक्ष से मेरी वापसी पर मुझ से मुलाकात हो गई । ये उत्तर ज्यादा संतोषजनक था तत्पश्चात । स्टोर टैंकों ने पूछा यदि तुम्हारी पत्नी को मॉस्को से तुम्हारे पास लेकर आने के लिए एक विमान भेज दिया जाए तो कैसा लगेगा? वेलेंटिना यहाँ जाए और फिर तुम दोनों साथ साथ घर के लिए उडानभर । एक और विचित्र समस्या एक वरिष्ठ अधिकारी की ओर से किए गए ऐसी सर इस प्रस्ताव को कैसे इंकार किया जाए? यूरी ने कहा, ऐसा सोचने के लिए आप का बहुत धन्यवाद । जनरल लेकिन खेद है, ऐसा संभव नहीं है । वालिया इस वक्त हमारी नवजात बेटी की सेवा में लगी है ।

Details

Sound Engineer

अपनी महान् उपलब्धि हासिल करने में मात्र दो घंटे ही लगे, लेकिन इसके पीछे वर्षों की मेहनत और कठिन साधना थी। मात्र 27 वर्ष की उम्र में सफलता का कीर्तिमान स्थापित करनेवाला यह महानायक मात्र 33 वर्ष की अल्पायु में संसार से विदा हो गया। अनजाने अंतरिक्ष को जानने की ललक ने यूरी गागरिन को अंतरिक्ष अभियान की ओर प्रवृत्त किया। और वह भी पहली बार अंतरिक्ष में जाने की कल्पना करना ही दिल को दहला देनेवाली थी। वहां पहुंच भी पाएंगे और पहुंच गए तो क्या जीवित धरती पर लौट पाएंगे? इन सभी सवालों से परे यूरी गागरिन ने अंतरिक्ष में पहुंचकर मानव जीवन को एक नई ऊंचाई दी और भविष्य के अंतरिक्ष अभियानों का मार्ग प्रशस्त किया। सुनें अद‍्भुत जिजीविषा और अप्रतिम साहस के धनी यूरी गागरिन की प्रेरणाप्रद जीवनी।
share-icon

00:00
00:00