किसान हरिया और सुखिया दो जिस्म, एक जान थे। दोनों की दोस्ती बेहद गहरी थी और इस दोस्ती को रिश्तेदारी में भी बदलने की तैयारी हो चुकी थी। हरिया का बेटा शिवा और सुखिया की बेटी पारो एक-दूसरे से बेहद प्यार करते हैं। दोनों के घर वाले भी खुश हैं इस रिश्ते से। लेकिन गांव के सबसे धनी रामव्रत की बेटी कुंती शिवा को दिल बैठती है और यही से शुरू होती है, बदले की लड़ाई। जबकि गांव के ठाकुर वीरपाल के बेटे दुष्यंत से कुंती की शादी तय हो चुकी है। प्यार की लड़ाई में हरिया, वीरपाल और रामव्रत के आपसी पुराने रहस्यों से पर्दा उठता है...क्या कुंती की शादी शिवा से हो पाएगी? पारो का क्या होगा? आखिर कौन-सा ऐसा रहस्य है, जो इस लड़ाई के पासे को पूरी तरह से पलट कर रख देता है? जानने के लिए सुनें पूरी कहानी।
Author : अनुराधा चौहान
Voiceover Artist : RJ SimmiRead More
किसान हरिया और सुखिया दो जिस्म, एक जान थे। दोनों की दोस्ती बेहद गहरी थी और इस दोस्ती को रिश्तेदारी में भी बदलने की तैयारी हो चुकी थी। हरिया का बेटा शिवा और सुखिया की बेटी पारो एक-दूसरे से बेहद प्यार करते हैं। दोनों के घर वाले भी खुश हैं इस रिश्ते से। लेकिन गांव के सबसे धनी रामव्रत की बेटी कुंती शिवा को दिल बैठती है और यही से शुरू होती है, बदले की लड़ाई। जबकि गांव के ठाकुर वीरपाल के बेटे दुष्यंत से कुंती की शादी तय हो चुकी है। प्यार की लड़ाई में हरिया, वीरपाल और रामव्रत के आपसी पुराने रहस्यों से पर्दा उठता है...क्या कुंती की शादी शिवा से हो पाएगी? पारो का क्या होगा? आखिर कौन-सा ऐसा रहस्य है, जो इस लड़ाई के पासे को पूरी तरह से पलट कर रख देता है? जानने के लिए सुनें पूरी कहानी।
Author : अनुराधा चौहान
Voiceover Artist : RJ Simmi