Made with in India
सत्रह नवंबर रहे । मैंने अपने प्यार को ऐसे इंसान के लिए सहेजना चाहा जो दीवाना हो । मैं कहना चाहता था कि मैं किसी को भी तैयार कर सकता हूँ पर ये सब नहीं है । मैं जानता हूँ कि मैं बस उसे प्यार करता हूँ और जो भी हो जाए उसे ही प्यार करता हूँ । माँ बाबा टीवी पर आंखें गडाए बैठे थे । जब मैं ये लिख रहा हूँ तो हजारों लोग मारे जा रहे हैं । माने उलाहना दिया जो आपको विचारे उन लोगों के साथ ऐसा क्यों करेगा जिससे पंजाबियों के साथ हुआ । मैंने कहा मैंने हामी भरी जैसे उनके साथ हुआ । बाबा बोले सारे के सारे चोर हैं, उस प्रॉपर्टी डीलर को ही देख लो । उसने कहा था कि रसोई वॉटरप्रूफ है, रोज रात को टप सकती है । अब कहता है कि दूसरा घर देख लो सोचूँ अरे किस हर एक से हैं । मैं हाँ बाबा की बात से सहमत नहीं । कौन वे कौन हम ये परिभाषाएं बदलती रहती हैं । आज जलमग्न हो रहे ओडिया लोग हमारे अपने हैं और मुस्लिम हमारे नहीं है और वो पंजाबी फॅसने रसोई की छत वॉटरप्रूफ नहीं की वो वो हो गया है और ज्यादा बहुत ही एक मुसलमान । अब वो हमारी बच्ची है और ब्राहमी कौन है? अगर उसे कुछ हो गया तो उसके लिए कौन होने वाला है? मैंने अपने और उसके लिए एक अच्छा भविष्य पानी की कोशिश की और जो भी हो मैं उसमें अपने लिए जगह बना ही लूंगा । मैं ब्रहमी पर नजर बनाए हुए हूँ । रूस बॉल्कनी पर आती है । अब भी उसे देख कर लगता है । उसके जीवन में कुछ भी बुरा नहीं हुआ और इसी से सारी बात साफ हो जाती है तो दुख के साथ इतने लम्बे अरसे से रह रही है कि वो उसके स्वभाव में ही खुल गया है । मैंने उसकी खिडकी के नीचे से कई बार हाथ मिलाया, तख्ती लिखी, उसके कमरे में कंकड मारे और उसने उसने कोई ध्यान नहीं दिया । कल तू दरवान मेरे पीछे भागा । मैं आज फिर उसके घर आ गया । आज मैंने वेदांत को अंदर जाते हुए देखा । मैं स्पष्ट चक्कर लगाने लगा । देखना चाहता था कि वह धामी के साथ बाहर आता है या नहीं । पर कुछ देर बाद वो अकेला ही बाहर आया और से पहले कि मैं उस तक जा पाता । वो अपनी मोटर साइकिल चलाते हुए वहाँ से निकल चुका था । हारकर मैंने उसके घर की घंटी बजा दी । हमें ही बाहर आए । इससे पहले कि मैं कुछ कहता वो बोली हुई बेवकूफी मत करना । मैं अपनी मदद खुद कर सकती हूँ । उसका नाम पुकारा गया । वो चिल्लाई ऍन फिर मेरे ऊपर दरवाजा दे मारा । धर्म से बहुत प्यार करता हूँ । मेरे कहने से पहले ही वह भीतर जा चुकी थी । अब मैं लिखते हुए मनी मनी सोच रहा हूँ कि क्या हुआ होगा क्या? उसे तो बारह मारा गया होगा तो कितनी उदास लग रही है तो उसके दिमाग में कुछ चल रहा है क्या वो भी मुझे चाहती हैं? क्या मैं उसके ताऊ ताई को जान से मार सकता हूँ? मुझे उससे दोबारा मिलने के लिए और कितना इंतजार करना होगा?
Sound Engineer
Producer
Voice Artist